उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर  जनपद के पहले हेल्थ एटीएम सेंटर  का शुभारंभ किया। यह हेल्थ एटीएम चरगांवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में लगाया गया है। इस दौरान सीएम योगी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद वासियों को हेल्थ एटीएम की सुविधा दी जा रही है, इसके लिए सभी को बधाई। स्वास्थ्य के क्षेत्र में तकनीकी का महत्व का एक उदाहरण हेल्थ एटीएम है।

सीएम योगी ने कहा कि इस हेल्थ एटीएम के माध्यम से एक नमूने से मरीज की 59 जांचें हो सकेंगी। इस रिपोर्ट को टेलीकंसल्टेशन के द्वारा डॉक्टर को भी ऑनलाइन भेजा जा सकेगा। लोगों को अब एक जांच के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस सुविधा से शरीर के सभी सामान्य जांच हो सकेंगे, जैसे वजन, पल्स रेट, दिल की, दिमाग की और यूरिन की जांच हो सकेगी।