राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सतीश चंद्र जोशी की अध्यक्षता और जिला मंत्री जगदीश अधिकारी, नरेश राय के संचालन में अधिवेशन हुआ जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने किया। प्रथम दिवस पर नई शिक्षा नीति 2020 की संभावनाएं एवं चुनौतियां विषय पर प्रकाश उपाध्यक्ष, वंदना, विनोद गहतोड़ी, रमेश देव, श्याम चौबे, प्रकाश तड़ागी, नगेंद्र जोशी आदि ने विचार रखे।

वक्ताओं ने प्रधानाचार्यों के पदों पर होने वाली सीधी भर्ती में एलटी शिक्षकों और प्रवक्ताओं को शामिल करने, स्थानांतरण एक्ट के तहत शिक्षकों के स्थानांतरण करने, हर साल रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नतियां करने, प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने आदि मांगें उठाई। विशिष्ट अतिथि प्रांतीय मंत्री डॉ. सोहन सिंह माजिला, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष रविंद्र राणा, कुमाऊं मंडल मंत्री कैलाश डोलिया रहे।

अधिवेशन में छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने, शिक्षा की बेहतरी और शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने आदि पर चर्चा की गई।

इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद बोहरा, नैनीताल जिलाध्यक्ष डॉ. विवेक पांडेय, पिथौरागढ़ जिलाध्यक्ष प्रवीन रावल, रवि बगोटी, विनोद गहतोड़ी, प्रकाश उपाध्याय, सुनील पांडेय, प्रदीप ढेक, रितेश वर्मा, खुशाल रावत, मुकेश वर्मा, राजेंद्र गड़कोटी, त्रिलोचन जोशी, पल्लव जोशी आदि मौजूद थे।