400 सीटें जीतने का दावा करने वालों के मुंह से अब 400 शब्द भी नहीं निकल रहे : डिप्टी सीएम

भारतीय जनता पार्टी की ताकत निरंतर बढ़ी है : केशव प्रसाद मौर्य

– सोमवार को भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर डिप्टी सीएम की उपस्थित में कई दलों के नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

– डिप्टी सीएम ने सभी का भाजपा परिवार में किया स्वागत कहा ‘आप सब के बल से यूपी में फिर से सुशासन का, विकास का, सुरक्षा का कमल खिलेगा’

– सपा, बसपा, कांग्रेस सबका यूपी से सूपड़ा साफ होगा – डिप्टी सीएम

– सपा हो, बसपा हो, कांग्रेस हो इन सभी राजनैतक दलों में भगदड़ मची हुई है : मौर्य

– हम 2022 के चुनाव में 2017 का परिणाम दोहराने जा रहे हैं : केशव

– अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले अखिलेश यूपी के नौजवानों से क्षमा मांगें : डिप्टी सीएम

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की उपस्थिति में सोमवार को समाजवादी पार्टी समेत अन्य दलों के कई पूर्व सांसदों, विधायकों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर डिप्टी सीएम ने भाजपा परिवार से जुड़ रहे लोगों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आप सबके बल पर भाजपा को और मजबूती मिलेगी। सपा, बसपा, कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा ओर सुशासन का, विकास का, सुरक्षा का कमल खिलेगा।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा चुनावों में विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ताकत निरंतर बढ़ रही है। सपा हो, बसपा हो, कांग्रेस हो इन सभी राजनैतक दलों में भगदड़ मची हुई है। जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी का ग्राफ बढ़ रहा है और जो हम पहले दिन से कहते रहे हैं कि 2022 में 2017 दोहराएंगे। वह स्पष्ट चित्र सबके सामने दिखाई दे रहा है।अखिलेश यादव एंड कम्पनी के बड़े बड़े दावे कि हम 400 सीटें जीत रहे हैं, अब उनके मुंह से 400 शब्द भी नहीं निकलता दिखाई नहीं दे रहा है। वो डरे हुए हैं, घबराए हुए हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग मेरे उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए कर रहे हैं। मैं उसकी कड़े से कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। उस शब्द को मैं प्रयोग भी नहीं कर सकता। लेकिन कल जो शब्द उन्होंने प्रयोग किया है उसके लिए उत्तर प्रदेश के नौजवानों से अखिलेश यादव को क्षमा मांगनी चाहिये।

डिप्टी सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास के मुद्दे पर सुशासन के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनता की सुरक्षा की गारंटी के मुद्दे पर सबका साथ, सबका विकास, सबके प्रयास से समाज के सभी वर्गों को साथ में लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र में और राज्य में पूर्व की सरकारों से कई गुना ज्यादा काम करके दिखाया है। उपमुख्‍यमंत्री ने सोमवार को रामपुर पहुंच कर भाजपा प्रत्‍याशियों के लिए चुनाव प्रचार भी किया।