योगी सरकार 2.0 आज पेश करेगी 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड

योगी आदत्यनाथ सरकार के पहले 100 दिन मंगलवार को पूरे हो रहे हैं| इस अवधि में सरकार की प्रगति क्या रही, इसकी रिपोर्ट जनता के सामने रखी जाएगी| सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य स्तर पर और सभी मंत्री जिला स्तर पर संदेश देंगे कि सरकार के यह 100 दिन सेवा, सुरक्षा और सुशासन के लिए समर्पित रहे| इसके साथ ही अगले छह महीने के लिए प्रस्तावित कार्ययोजना भी बताई जाएगी|

सीएम योगी ने इस 100 दिनों में कई बड़े फैसले लिए हैं, जो एक सीएम और नेता के तौर पर उनकी अलग पहचान बनाते हैं| इन 100 दिनों में योगी सरकार ने पहली कैबिनेट में फ्री राशन के फैसले के बाद राज्य में निवेश लाने के लिए पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया| बता दें कि सरकार बनने के बाद सीएम योगी ने एक और बड़ा कदम उठाया था| सीएम योगी ने अपने मंत्रियों और विभागों के लिए 100 दिन की कार्ययोजना तैयार की थी| सरकार गठन के बाद 100 दिनों, 6 माह, 1 वर्ष, 2 वर्ष और 5 वर्ष की कार्ययोजना तय की गई हैं| पहले 100 दिन के लक्ष्यों की रिपोर्ट भी सरकार के पास आ गयी है|

यूपी में 3 महीने के लिए मुफ्त राशन बढ़ाया उत्तर प्रदेश में दूसरी बार बीजेपी की सरकार बनने के बाद सरकार ने सबसे पहला और बड़ा काम तीन महीने का राशन बढ़ाकर किया| इससे उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ लोगो को फायदा मिला|वहीं योगी सरकार ने इस योजना को आगे भी बढ़ा दिया है| इससे पहले सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश स्वावलंबन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है| उन्होंने कहा कि हमारा नौजवान नौकरी देने वाला होना चाहिए ना किस नौकरी मांगने वाला| इसी दिशा में सरकार कोशिश कर रही है कि ऐसे कार्यक्रम लाए जाएं जिससे युवाओं को स्वावलंबी बनाकर स्वरोजगार पैदा किया जा सके|