शासन ने तीन रेलवे ओवर ब्रिजों (आरओबी) व सात फ्लाई ओवरों के निर्माण के लिए 169.4 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इस धनराशि से प्रयागराज में इलाहाबाद-वाराणसी रेल मार्ग व इलाहाबाद-मुगलसराय रेलवे सेक्शन तथा बागपत में दिल्ली सहारनपुर सेक्शन के अंतर्गत आरओबी का निर्माण करवाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने इस परियोजनाओं पर निर्माण करवाने की कवायद तेज कर दी है।राज्य ब्यूरो, लखनऊः

 शासन ने तीन रेलवे ओवर ब्रिजों (आरओबी) व सात फ्लाई ओवरों के निर्माण के लिए 169.4 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। इस धनराशि से प्रयागराज में इलाहाबाद-वाराणसी रेल मार्ग व इलाहाबाद-मुगलसराय रेलवे सेक्शन तथा बागपत में दिल्ली सहारनपुर सेक्शन के अंतर्गत आरओबी का निर्माण करवाया जाएगा।

वहीं सहारनपुर के सोंधेबांस मार्ग पर यमुना नदी, मुजफ्फरनगर में गंग नहर, फतेहपुर व रायबरेली के मध्य भिटौरा में गंगा नदी, प्रयागराज में टोंस नदी, महोबा में राठ-पनवारी मार्ग, जालौन में नून नाले पर तथा बस्ती के कुआनो नदी पर पर सेतु का निर्माण करवाया जाएगा।

शासन ने इसके अलावा सीतापुर में महमूदाबाद कस्बे में 2.1 किमी. के बाईपास व गोरखपुर में बरगदवा-कौवाबाद जेल बाईपास मार्ग पर स्थित खजांची चौराहे पर फ्लाईओवर के निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए 44.86 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। लोक निर्माण विभाग ने इस परियोजनाओं पर निर्माण करवाने की कवायद तेज कर दी है।