अटल एक्सप्रेस-वे अन्य एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा
1158 करोड़ रुपए से 222 किलोमीटर लंबी 7 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने आए केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि अटल एक्सप्रेस-वे का निर्माण ग्वालियर-चंबल अंचल के विकास में क्रांतिकारी साबित होगा। लगभग 20 हजार करोड़ रूपए की लागत से कोटा से इटावा तक 415 किलोमीटर लम्बाई में बनने जा रहे इस एक्सप्रेस-वे का अगले तीन माह के भीतर भूमिपूजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेस-वे बुन्देलखंड व यमुना एक्सप्रेस-वे तथा दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा। जाहिर है ग्वालियर-चंबल अंचल के विकास को नए पंख मिलेंगे। केन्द्रीय मंत्री गड़करी ने अटल एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर लॉजिस्टिक पार्क, उद्योग, एज्यूकेशन हब बनाने का सुझाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दिया।

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने समारोह में घोषणा की कि ग्वालियर शहर में स्वर्ण रेखा पर दोनों चरणों का एलीवेटेड रोड़ अत्याधुनिक मलेशिया से आई नई तकनीक के साथ बनाई जाएगी। इस तकनीक में पिलर बहुत कम लगाने होंगे। मलेशिया की तकनीक से बने रोड और पुल बेहद मजबूत व आकर्षक होते हैं। एलीवेटेड रोड़ के दोनों चरण के टेण्डर एक साथ निकाले जाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 6 लेन के आगरा–ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा।

इसके बाद मात्र तीन से चार घंटे में दिल्ली से ग्वालियर की दूरी तय की जा सकेगी। लगभग 87 किलोमीटर लम्बे इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण लगभग 2500 करोड़ रूपए की लागत से होगा। उन्होंने घोषणा की कि आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेस-वे के किनारे लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना भी की जाएगी। केन्द्रीय मंत्री गड़करी ने यह भी घोषणा की कि ग्वालियर-आगरा के पुराने मार्ग का जीर्णोद्धार कर फोरलेन सीमेंट कंक्रीट मार्ग बनाया जायेगा, इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। ग्वालियर-इटावा के बीच फोन लेन हाइवे को भी मंजूरी दी है।