11 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल लोक का लोकार्पण कर इतिहास में एक और अध्याय जोड़ दिया। पीएम मोदी द्वारा महाकाल लोक का लोकार्पण करने के बाद इसे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया, जिससे अब श्रद्धालु आकर महाकाल लोक का दर्शन कर रहे हैं।

शिवराज ने महाकाल लोक के सेकेंड फेज के कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि महाकाल लोक के संचालन के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। यहां महाशिवरात्रि से गुड़ी पड़वा तक भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मैं देश के प्रमुख लोगों को पत्र और प्रसाद भेजकर महाकाल लोक देखने का आमंत्रण दे रहा हूं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल लोक में काम करने वाले मजदूरों का सम्मान किया। सीएम ने त्रिवेणी संग्रहालय में सभी मजदूरों को रुद्राक्ष की माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही मजदूरों और शिल्पकारों को भोजन परोसकर उनके साथ खाना भी खाया। इस दौरान शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव भी मौजूद रहे।