केन्द्र सरकार की ओर से वैसे किसान जो अब तक पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी नहीं करवाया है, उनके लिए सरकार ने एक आखिरी मौका दिया है. इस योजना से जुड़े किसान अब 31 अगस्त तक अपना ई-केवाईसी करा सकते हैं.
अगर आपका नाम भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों की लिस्ट में है तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, मोदी सरकार ने काफी पहले ही सम्मान निधि की 11 वीं किस्त की रकम लाभुकों के खाते में डाल दी है. अब जल्द ही 12वीं किस्त भी आ जाएगी. लेकिन सम्मान निधि की रकम आपके खाते में सीधे आ जाए इसके लिए जरूरी है कि आपका ई-केवाईसी हो जाना चाहिए क्योंकि ऐसे हो सकता है कि आप 12वीं किस्त का इंतजार करते रहें और रकम आपके खाते में आये ही नहीं
31 अगस्त तक ई-केवाईसी का आखिरी मौका: केन्द्र सरकार की ओर से वैसे किसान जो अब तक पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी नहीं करवाया है, उनके लिए सरकार ने एक आखिरी मौका दिया है. इस योजना से जुड़े किसान अब 31 अगस्त तक अपना ई-केवाईसी करा सकते हैं. बता दें, गरीब किसानों की मदद के लिए केंद्र की मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही है. लेकिन इस बार जिन किसानों ने अपना ई-केवाईसी नहीं करवाया है उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा
किसान कैसे करायें अपना ई-केवाईसी: पीएम किसान सम्मान निधि के लिए ई-केवाईसी अब आप खुद भी करा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे
सबसे पहले आपको पीएम किसान के आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
इसके बाद आपको वेबसाइट में फार्मर्स कॉर्नर का एक पेज नजर आएगा, जिसमें eKYC पर क्लिक करना होगा
e-KYC पर क्लिक करने के बाद एक और अलग पेज खुल जाएगा. जिसमें किसान अपना आधार नंबर डालें
इसके बाद जब सर्च बटन पर क्लिक करेंगे तो आधार से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा
मोबाइल पर आये ओटीपी को सब्मिट करने के साथ ही आपका ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी
किसानों को कब मिलेगी पीएम किसान की 12वीं किस्त: गौरतलब है कि आर्थिक रूप से कम संपन्न किसानों के लिए केन्द्र की मोदी सरकार प्रधानमंत्री सम्मान निधि के तहत साल में तीन बार दो-दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता देती है. अब तक किसानों के खाते में 11 किस्त के पैसे जा चुके हैं. 12वीं किस्त का किसानों का इंतजार है. ऐसी खबर है कि अक्टूबर में किसानों को 12वीं किस्त का भुगतान कर दिया जाएगा