केन्द्र सरकार की ओर से वैसे किसान जो अब तक पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी नहीं करवाया है, उनके लिए सरकार ने एक आखिरी मौका दिया है. इस योजना से जुड़े किसान अब 31 अगस्त तक अपना ई-केवाईसी करा सकते हैं.

अगर आपका नाम भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों की लिस्ट में है तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, मोदी सरकार ने काफी पहले ही सम्मान निधि की 11 वीं किस्त की रकम लाभुकों के खाते में डाल दी है. अब जल्द ही 12वीं किस्त भी आ जाएगी. लेकिन सम्मान निधि की रकम आपके खाते में सीधे आ जाए इसके लिए जरूरी है कि आपका ई-केवाईसी हो जाना चाहिए क्योंकि ऐसे हो सकता है कि आप 12वीं किस्त का इंतजार करते रहें और रकम आपके खाते में आये ही नहीं