उत्तर प्रदेश में जब से सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे कार्यकाल की कमान संभाली है वो तब से लगातार कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के प्रयास में लगे हैं। इसी का नतीजा है कि प्रदेश में अपराधियों में पुलिस का खौफ हो गया है। कानून व्यवस्था संभालने के क्रम में शासन की तरफ से अक्सर ही आईपीएस अफसरों का तबादला किया जाता है। इसी क्रम में आज सुबह भी प्रदेश भर में 15 आईपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया। इसमें कई ट्रेनी आईपीएस अफसर भी शामिल हैं।

इसमें लखनऊ कमिश्नरेट के एडीसीपी ईस्ट सैयद अली अब्बास को अपर पुलिस आयुक्त लखनऊ कमिश्नरेट बना दिया गया है। लखनऊ कमिश्नरेट में एडीसीपी नार्थ रहे अनिल कुमार यादव का भी देर रात तबादला कर दिया गया। अब उन्हें गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट का अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर अंकिता शर्मा का ट्रांसफर अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर किया गया है।

आईपीएस साद मियां खां को गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट का अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। लखनऊ कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त रहे सैयद अली अब्बास को लखनऊ कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात कर दिया गया है। मनीष कुमार शांडिल्य को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट वाराणसी बनाया गया है। आईपीएस अंकिता शर्मा को कानपुर कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।

इसी तरह अबीजीथ आर शंकर का भी तबादला कर दिया गया है, उन्हें लखनऊ कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। राहुल भाटी को अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) बरेली, अनिल कुमार यादव को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर, अभिषेक भारती को अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) गाजीपुर, संदीप कुमार मीणा को अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुरादाबाद, संतोष कुमार मीना को अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) प्रयागराज, अनिरुद्ध कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर और लखन सिंह यादव को अपर पुलिस उपायुक्त कानपुर कमिश्नरेट बनाया गया है।

इनको भी मिला ट्रांसफर

2006 बैच के आईपीएस अफसर अब्दुल हमीद को पुलिस उप महानिरीक्षक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स लखनऊ बनाया गया है। अखिलेश कुमार चौरसिया को पुलिस अधीक्षक स्थापना मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है। 2016 बैच के आईपीएस अफसर रविन्द्र कुमार को पुलिस उपायुक्त कानपुर कमिश्नरेट बनाया गया है।