15 दिन में फिनिशिंग
मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि पीएम के नगरी में आने की संभावना अक्टूम्बर माह में शरद पूर्णिमा के अवसर पर बन रही है. हालांकि अभी आधिकारिक दौर कार्यक्रम नहीं आया है. वहीं कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा पीएम द्वारा महाकाल महाराज मंदिर परिसर के विस्तारीकरण कार्यो को लेकर लोकार्पण से पूर्व हमारी तैयारियां लगभग पूरी हैं. 15 दिन में जो फिनिशिंग के काम है पूरे कर दिए जाएंगे
लोकार्पण के बाद आम जन के लिए खुलेगा कॉरिडॉर
752 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो रहे महाकाल मंदिर विस्तरिकरण प्लान के पहले चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है प्रधानमंत्री पहले चरण के करीब 300 करोड़ से हुए निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे. पीएम इस दौरे में विश्व की पहली विक्रमादित्य वैदिक घड़ी और वैदिक एप्प की लॉन्चिंग भी कर सकते है. पीएम मोदी द्वारा महाकाल महाराज मंदिर के पहले चरण के कार्यों के लोकार्पण के बाद सभी जगहें जो पहले चरण में पूरी हुई आम जन के लिए खोल दी जाएंगी
पहले चरण हुए हैं ये काम
पहले चरण में महाकाल प्लाजा, महाकाल कॉरिडोर, मिडवे झोन, महाकाल थीम पार्क, घाट एवं डेक एरिया, नूतन स्कूल कॉम्पलेक्स, गणेश स्कूल कॉम्पलेक्स का कार्य पूर्ण हो चुका है महाकाल कॉरिडोर के तहत प्रथम घटक में पैदल चलने हेतु उपयुक्त 200 मीटर लंबा मार्ग बना दिया गया है इसमें 25 फीट ऊंची एवं 500 मीटर लम्बी म्युरल वाल बनाई गई है