विहंगम योग संत समाज के स्वर्वेद महामंदिर उमरहां का दो दिवसीय शताब्दी वार्षिकोत्सव 17 दिसंबर से शुरू होगा। श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुक्रवार से ही शुरू हो जाएगा। 18 दिसंबर को होने वाले मंदिर के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे।
विहंगम योग संत समाज के स्वर्वेद महामंदिर उमरहां का दो दिवसीय शताब्दी वार्षिकोत्सव 17 दिसंबर से शुरू होगा। श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुक्रवार से ही शुरू हो जाएगा। 18 दिसंबर को होने वाले मंदिर के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे।
विहंगम योग संत समाज के स्वर्वेद महामंदिर उमरहां का दो दिवसीय शताब्दी वार्षिकोत्सव 17 दिसंबर से शुरू होगा। श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुक्रवार से ही शुरू हो जाएगा। 18 दिसंबर को होने वाले मंदिर के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे। गुलाबी लाल पत्थरों से निर्मित स्वर्वेद महामंदिर के प्रथम चरण का लोकार्पण पीएम करेंगे और इसके साथ ही प्रथम तल में साधकों की साधना भी आरंभ हो जाएगी। इस अवसर पर 25 हजार कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ होगा। इस दौरान एक साथ डेढ़ लाख साधक व साधिकाएं सर्व कल्याण की कामना और वेदमंत्रों के साथ आहुतियां अर्पित करेंगे। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में देश के विविध राज्यों से संबंधित लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी होंगी।
तीन हजार कार्यकर्ताओं ने संभाली कमान
विहंगम योग संत समाज की ओर से होने वाले 25 हजार कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ और लोकार्पण समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। तीन हजार से अधिक कार्यकर्ता और स्वयंसेवक व्यवस्था में लगे हुए हैं। कार्यक्रम की तैयारियां प्रवर विज्ञान देव महाराज के निर्देशन में चल रही हैं।
19 साल से चल रहा है निर्माण
स्वर्वेद महामंदिर अपने आप में बेहद अनोखा है। सात तल के इस मंदिर का निर्माण पिछले 19 साल से अनवरत चल रहा है। 20 हजार साधकों के लिए तैयार हो रहा यह मंदिर देश और दुनिया का सबसे बड़ा योग साधना का केंद्र होगा। 2004 में इसका निर्माण कार्य आरंभ हुआ था। यह स्वर्वेद महामंदिर के लोकार्पण का प्रथम चरण है। महामंदिर परिसर में अभी बहुत कार्य किए जाने हैं।