उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में देश-विदेश से आने वाले भक्तों की भीड़ लगी है। बाबा महाकाल के भक्त कई तरह से दान भी कर रहे हैं। गुरुवार को लखनऊ (उत्तर प्रदेश) से पधारे श्रद्धालु ने 51 किलो पीतल का बड़ा घंटा मंदिर में भेट किया। मंदिर समिति ने दानदाता का प्रसाद भेंट कर सम्मान किया।

भगवान महाकाल के देश-विदेश के भक्तों द्वारा साल भर ही स्वर्ण, रजत के आभूषण के साथ ही नगद राशि का भी दान किया जाता है। महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक आर के तिवारी ने बताया कि लखनऊ-उत्तर प्रदेश से पधारे श्रद्धालुगण अजय कुंवर और विमला यादव ने भगवान महाकाल की सेवा में 51 किलो वजन का पीतल का बड़ा घंटा भेट किया, जिसे कोठार शाखा में जमा किया गया है।

साथ ही श्रद्धालु को विधिवत रसीद प्रदान की गई। श्रद्धालुगण ने बताया कि वे साल में  तीन-चार बार बाबा के दर्शन के लिए उज्जैन आते हैं। उन्हें अंतर्मन से इसकी प्रेरणा हुई, जिसके फलस्वरूप यह भेंट मंदिर में अर्पित की गई।