उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि गोरखपुुर (Gorakhpur) बदल रहा है। हर जगह नयापन नजर आ रहा है। पांच साल पहले यहां आया व्यक्ति आज आकर यहां के विकास से अपना रास्ता भूल सकता है। सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर में एक तरफ एम्स है, तो दूसरी तरफ खाद कारखाने की जगमगाहट है।

पहले गंदगी और गैंगवार थी गोरखपुर की पहचान

उन्होंने कहा कि हर तरफ फोरलेन और चौड़ी सड़कों की कनेक्टिविटी है। पहले गंदगी और गैंगवार गोरखपुर की पहचान थी। गोरखपुर विकास के साथ पर्यटन का भी बड़ा केंद्र बन रहा है। यहां फिल्मों की शूटिंग हो रही है। उन्होंने कहा कि विकास से रोजगार सृजन होगा और पहचान भी मजबूत होगी।

सीएम योगी ने राजेंद्रनगर के भाटी विहार में रविवार की शाम विकास की 43 परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए कहा कि रामगढ़ताल रिंग रोड बन जाने से आवागमन में सुगमता होने के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। रामगढ़ताल टू लेन रिंग रोड के बन जाने से सर्किट हाउस-पैडलेगंज रोड से नौकायन पर जो भीड़ जुटती है। उसे चहुंओर स्थान मिल जाएगा। पर्यटक ताल के चारों ओर तरफ की सुंदरता देख सकेंगे।

नगर निगम व जीडीए को कल्याण मंडपम बनाने का निर्देश

सीएम योगी ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में लोग सड़क पर टेंट लगाकर शादी विवाह और अन्य मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। इससे काफी असुविधा होती है। गरीबों के पास इतना पैसा नहीं होता है कि वे मैरिज हाल या होटल में जा सकें। इसलिए शहरों में ऐसे में हाल बनाए जाने चाहिए जिसमें सारी सुविधाएं हों, जो बेहद ही कम दाम पर गरीबों को मुहैया हो सके।

सीएम ने नगर निगम और गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) को कल्याण मंडपम बनवाने का निर्देश दिया। कहा कि डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से छह अलग-अलग स्थानों पर कल्याण मंडपम बनाए जाएंगे। यहां शादी और अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के लिए हाल, रूम, गेस्ट रूम, पार्किंग, ढाई-तीन सौ लोगों की क्षमता का लॉन आदि सभी जरूरी सुविधाएं होंगी।

63 बेसिक प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प की सराहना

सीएम ने जीडीए की ओर से 63 बेसिक प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प की सराहना की। उन्होंने कहा कि जर्जर से हो चुके इन स्कूलों में भवन, फ्लोरिंग, फर्नीचर, शौचालय, शुद्ध पेयजल, स्मार्ट क्लास व लाइब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। कायाकल्प के बाद ये सभी स्कूल कान्वेंट को फेल करते नजर आएंगे।

उन्होंने बताया कि पूर्व में वह अपनी एमएलसी निधि विद्यालयों में फर्नीचर के लिए बजट दे चुके हैं। सीएम ने 1.91 करोड़ परिषदीय विद्यार्थियों के अभिभावकों के खातों में 1200 रुपये की दर से अंतरित धनराशि व स्कूलों में बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का भी उल्लेख किया।

गोरखपुर की पहचान बने स्वच्छता

सीएम योगी ने सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि घर और बाहर की सफाई के साथ आसपास के खाली प्लॉट में भी कूड़ा न डालें। प्लास्टिक मुक्त गोरखपुर और स्वच्छता हमारी पहचान बननी चाहिए। स्वच्छता से हमें बीमारियों से भी मुक्ति मिलेगी। उन्होंने सफाई पर जोर देते हुए इंसेफेलाइटिस के सफल नियंत्रण का भी उल्लेख किया। सीएम ने सभी से पौधरोपण और उनके संरक्षण की अपील की।

बताया कि शनिवार को एक दिन में 30 करोड़ 21 लाख पौधरोपण का रिकॉर्ड बना है। कार्बन उत्सर्जन रोकने और प्रदूषण नियंत्रण के लिए पौधरोपण बहुत जरूरी है। इस दौरान सीएम ने जिला उद्योग केंद्र के सामने सड़क को फोरलेन बनाने को कहा।