बड़े अंतर से जीत हसिल करने वाले देवतालाब से बीजेपी प्रत्याशी व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरिश गौतम ने इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित मतगणना स्थल पर पहुंचकर जीत का प्रमाण पत्र लिया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गिरिश गौतम ने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के नेताओं पर जमकर निशाना साधा। गिरिश गौतम ने कहा की प्रदेश में जिस तरह से बीजेपी की जीत हुई है। यह जनता जनार्दन का आशीर्वाद है और यह उन लोगों के गाल पर तमाचा है, जो अहंकारी होकर घमंडी भाव से यह कहते थे कि प्रदेश में परिवर्तन की लहर है। मध्यप्रदेश ने शिवराज सिंह को एक बार फिर से गले लगा लिया। भाजपा के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले और मामा के नाम से मशहूर शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर विधानसभा चुनाव में पार्टी की शानदार जीत के नायक बनकर उभरे हैं। प्रदेश में पार्टी को दो-तिहाई बहुमत मिला है। 230 में से 160 से अधिक सीटें बीजेपी ने जीती हैं। वहीं कांग्रेस 65 सीटों पर सिमट गई।
जीत के बाद श्यामला हिल्स में शिवराज सिंह ने किया पौधारोपण
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिदिन पौधारोपण के क्रम में श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में नीम, जामुन और अमरूद के पौधे रोपे।
2013 के बाद इस बार सबसे ज्यादा महिला विधायक सदन में पहुंची
इस बार सदन में 26 महिला विधायक पहुंची है। बता दें कि बीजेपी की तरफ से 21 और कांग्रेस से 5 महिला चुनाव जीतीं हैं। कांग्रेस ने 29 महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था, जबकि बीजेपी ने 27 को मौका दिया था।
भाजपा विधायकों को बुलाया गया भोपाल, आज होगी विधायक दल की बैठक, CM के नाम पर लगेगी मुहर
बीजेपी ने जीत के बाद विधायकों को राजधानी भोपाल बुलाया है। पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में विधायक दल की मीटिंग होगी। कल देर रात बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक हुई। जिसमें जीतने वाले तीनों राज्यों में पर्यवेक्षक भेजने पर फैसला हुआ है। पर्यवेक्षक बैठक कर मुख्यमंत्री के नाम को फाइनल करेंगे।