आज ही के दिन 1944 में मुंबई बंदरगाह पर हुए भीषण अग्निकांड में 68 अग्निशमन कर्मियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी इस दुखद घटना पर प्रत्येक जनपदों में पूरे प्रदेश में अग्निशमन विभाग द्वारा अग्निशमन सेवा समिति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जनपद गाजियाबाद में कोतवाली वैशाली के साहिबाबाद मोदीनगर में 2 मिनट का मौन रखकर उन सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक परेड आयोजित की गई। गुरुवार को अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह के दौरान फायर स्टेशन कोतवाली गाजियाबाद में एसपी नगर गाजियाबाद निपुण अग्रवाल एवं सीएफओ गाजियाबाद सुनील कुमार सिंह ने अग्निशमन केंद्रों के वाहनों की रैली को प्रचार प्रसार व जन जागरूकता अभियान के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान एसपी निपुण अग्रवाल ने कहा कि प्रायः देखा गया है कि 80% अग्नि दुर्घटनाएं अग्नि सुरक्षा उपायों की जानकारी के अभाव एवं लापरवाही के कारण ही घटती हैं। अग्नि सुरक्षा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य जनता का ध्यान अग्नि से दुष्परिणामों व बचाव एवं अग्नि को रोकने तथा रोकथाम के उपायों के प्रति लोगों में जन जागरूकता फैलाने का है। यह वाहन रैली शहर के विभिन्न चौराहों, इलाकों स्कूल-कॉलेजों व सार्वजनिक स्थानों जैसे मॉल के आसपास आदि जगहों पर लोगों को अग्नि सुरक्षा व बचाव की जानकारी देने के लिए अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। वही मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अग्निशमन विभाग गाजियाबाद द्वारा सप्ताह में स्कूल कॉलेजों सारणिक स्थानों औद्योगिक प्रतिष्ठान आदि में अभियान चलाकर जनता को जागृत किया जा रहा है, जिससे बड़ी जनहानियों से बचा जा सके। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि अग्निशमन विभाग का सहयोग कर बड़ी दुर्घटनाओं को रोकने का प्रयास करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर निपुण अग्रवाल, एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह समेत कमलेश कुमार मिश्र अग्निशमन अधिकारी कोतवाली, श्री कुंवर सिंह अग्निशमन अधिकारी वैशाली, मामचंद बडगूजर अग्निशमन अधिकारी मोदीनगर, योगेंद्र प्रसाद संबंधित अधिकारी साहिबाबाद आदि कई लोग उपस्थित रहे।