होली स्पेशल समेत कई ट्रेन चलाएगा रेलवे

गोरखपुर-एलटीटी, पटना-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट होली स्पेशल से मिलेगी राहत

होली त्योहार के बाद वापस अपने गन्तव्य जाने के लिए यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने ट्रेन नम्बर-05063 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस और 05064 गोरखपुर-अमृतसर होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन 20 व 21 मार्च को गोरखपुर से एकल यात्रा के लिए किया जायेगा। वहीं होली पर्व मनाने जाने वाले यात्रियों के लिए 04072 आनन्द विहार टर्मिनल-पटना आरक्षित सुपर फास्ट होली स्पेशल 16 मार्च को चलायी जाएगी। ट्रेन नम्बर-05063 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस होली स्पेशल 21 मार्च को गोरखपुर से शाम 6 बजे प्रस्थान कर आनन्दनगर, सिद्धार्थनगर, बढ़नी, बलरामपुर, गोण्डा, दूसरे दिन ऐशबाग मध्य रात्रि 12.50 बजे, कानपुर सेण्ट्रल, भरवा सुमेरपुर, रगौल, बांदा, चित्रकूट धाम, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, तीसरे दिन नासिक रोड तथा कल्याण से छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुबह 5 बजे पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में एसएलआरडी के 2, जनरल के 4, स्लीपर के 12 तथा थर्ड एसी के 2 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेगे।

ट्रेन नम्बर-05064 गोरखपुर-अमृतसर होली स्पेशल 20 मार्च को गोरखपुर से रात्रि 09.15 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद, बस्ती, दूसरे दिन गोण्डा, बाराबंकी, लखनऊ तड़के 3.03 बजे, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, सोनीपत, पानीपत, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालन्धर सिटी तथा ब्यास से छूटकर अमृतसर रात्रि 11.00 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसएलआरडी के 2, जनरल के 11, स्लीपर के 9 तथा थर्ड एसी के 2 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जायेगे। ट्रेन नम्बर-04072 आनन्द विहार टर्मिनल-पटना आरक्षित सुपर फास्ट होली स्पेशल 16 मार्च को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 1.25 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 05.30 बजे पटना पहुँचेगी। वापसी दिशा में 04071 पटना-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित सुपरफास्ट होली स्पेशल 17 मार्च को पटना से सुबह 07.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन मध्यरात्रि 12.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जं0, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर तथा आरा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।