सुहेलदेव का अनुयायी गजनवी और गौरी के अनुयाइयों को कभी वोट नहीं देगा: योगी
रामभक्त और निषाद भक्त एक साथ मिलकर राम राज्य का मार्ग प्रश्स्त करेंगे: सीएम योगी*
– आजमगढ़ की अतरौलिया और मेहनगर विधानसभा में सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर बोला हमला*
– सीएम योगी ने कहा ये लोग तो रामभक्तों पर गोली चलाने वाले हैं*
-कितना अच्छा संयोग हैं कि भगवान राम और निषाद भक्तों का मिलन 2022 चुनाव में हो गया: सीएम योगी
– समाजवाद पार्टी का विकास कब्रिस्तान की बाउंड्री वाल और भाजपा का विकास आजमगढ़ में विश्वविद्यालय और एयरपोर्ट: योगी*
-2017 से पहले ईद-मोहर्रम में बिजली आती थी, होली-दीपावली पर गायब हो जाती थी: सीएम योगी
– अगर आजमगढ़ जिला सहयोग कर देगा तो 330 से ज्यादा सीटों पर जीत का रिकार्ड बनाएंगे: सीएम योगी*
– आमजगढ़ जनपद की सभी 10 विधानसभा सीटों पर भजपा का परचम लहरा रहा है, सपा गठबंधन के लिए कोई जगह नहीं है: योगी*
भाईयों आज सुहेलदेव का अनुयायी गजनवी और गौरी के अनुयाइयों को कभी वोट नहीं देगा। देगा तो राम के अनुयायी को वोट देगा। वो राष्ट्रवाद के साथ खड़ा होगा, जातिवाद के साथ कभी खड़ा नहीं हो सकता। यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ के अतरौलिया और मेहनगर विधानसभाओं में आयोजित जनसभाओं में कही। उन्होंने इन जनसभाओं में कहा कि सैफई खानदान का विकास ही समाजवादी पार्टी का नारा है। उसके अलावा वो किसी का विकास ही नहीं चाहते। जबकि हमने नारा दिया है सबका साथ सबके विकास का। उन्होंने यहां कहा कि समाजवाद पार्टी का विकास कब्रिस्तान की बाउंड्री वाल और भाजपा का विकास आजमगढ़ में विश्वविद्यालय और एयरपोर्ट है।
सीएम योगी ने कहा कि हमने तो विकास कराए हैं। अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। हमने विकास भी कराया है। सुशासन भी लेकर आए हैं और 2017 से पहले जो लोग दंगा करते थे उन दंगाईयों पर नकेल भी कसने का काम किया है। ये जो बुलडोजर मालूम है न ये विकास के लिए भी काम करता है जब माफिया के ऊपर दौड़ता है तो सारी अवैध कमाई बाहर निकलने लगती है। उन्होंने कहा कि विकास और बुलडोजर साथ-साथ चलना चाहिये। इसके लिए चाहिये दमदार सरकार। सीएम योगी ने कहा कि मुझे एक बाद बताओं सपा-बसपा अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराती, कांग्रेस कराती क्या। ये लोग तो रामभक्तों पर गोली चलाने वाले हैं। राम भक्तों की सरकार ही राम राज का निर्माण भी करेगी। उन्होंने कहा कि कितना अच्छा संयोग हैं कि भगवान राम और निषाद भक्तों का मिलन एक बाद फिर 2022 के विधानसभा चुनाव हो गया। एक साथ मिलकर राम राज्य का मार्ग प्रश्स्त किया जा रहा है। उन्होंने जनता से कहा कि ये खानदानी लोग जो बार-बार आकर चुनाव जीतते हैं उनको बाहर निकालने का काम करिये।
सीएम योगी ने कहा कि हम आभारी है प्रधानमंत्री मोदी जी के जिन्होंने महाराजा सुहेलदेव को सम्मान दिया उनके नाम पर डाक टिकट जारी किया। उनके नाम पर एक्सप्रेसवे प्रारंभ किया। उन्होंने सालार मसूद गाजी को जहां जिंदा दफनाया था उस स्थान पर महाराज सुहेलदेव के भव्य स्मारक को बनाने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है। यही नहीं आजमगढ़ के राज्य विश्वद्यालय का नामकरण भी हमने महाराजा सुहेलदेव के नाम पर किया है। भाईयों आज सुहेलदेव का अनुयायी गजनवी और गौरी के अनुयाइयों को कभी वोट नहीं देगा। देगा तो राम के अनुयायी को वोट देगा वो राष्ट्रवाद के साथ खड़ा होगा, जातिवाद के साथ कभी खड़ा नहीं हो सकता।
सीएम योगी ने कहा कि समजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने अपने शासन काल के दौरान आजमगढ़ के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा किया था। इस रूप में खड़ा किया था कि 2017 से पहले आजमगढ़ का नौजवान देश के अंदर होटल में रूम लेने के लिए जाता था आजमगढ़ के नाम पर उसे बाहर कर दिया जाता था। किसी धर्मशाला में जाता था वहां ठहरने की सुविधा नहीं मिलती थी। ये आमजगढ़ के साथ नौजवानों के साथ पहचान का संकट किसने किया। ये उन्होंने खड़ा किया है जिनको आप यहां से बार-बार विधायक बनाते हैं। उन्होंने कहा कि 2017 के बाद आजमगढ़ में कोई दंगा हुआ है क्या। 2017 से पहले कोई पर्व और त्योहार नहीं मना सकते थे, गुंडागर्दी होती थी और जिस तरह से अव्यवस्था फैलाकर के जीवन के साथ खिलवाड़ होता था यह किसी के साथ छुपा हुआ नहीं। याद करिये अभी अहमदाबाद की एक कोर्ट में अहमदाबाद में 2008 में हुए सीरियल ब्लास्ट के मामले में 38 आतंकवादियों को फांसी की सजा दी है। उसमें से दुर्भाग्य से कुछ आतंकवादियों का संबंध आपके आजमगढ़ जनपद से भी है। आजमगढ़ से जो आतंकवादी फांसी की सजा पाया है उसमें से आतंकवादी के अब्बाजान समाजवादी पार्टी के मुखर प्रचारक है। समाजवाद पार्टी की संवेदना गरीबों के प्रति, नौजवानों के रोजगार, महिलाओं की सुरक्षा के प्रति नही हैं उनकी संवेदना तो पेशेवर आंतकवादियों के प्रति है।
सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले ईद और मोहर्रम में बिजली आती थी और होली और दीपावली पर गायब हो जाती थी। सीएम योगी ने कहा कि हमने तो सबका साथ सबका विकास मंत्र सबको बिजली पर्याप्त बिजली दी। उन्होंने कहा कि छह चरणों के चुनाव हो गये हैं भाईयों बहनों। जोरदार चौके और छक्के लगे हैं। पौने तीन सौ सीटों से ज्यादा पर भारतीय जनता पार्टी छह चरणों में प्राप्त करने की ओर अग्रसर है। अगर आजमगढ़ जिला सहयोग कर देगा तो 330 तक रिकार्ड जाएगा। अभी यह तय किया गया है कि 10 मार्च के बाद जब भारतीय जनता पार्टी गठबंधन की सरकार बनेगी तो उज्जवला योजना के हर लाभार्थी को होली और दीपावली पर फ्री का गैस सिलेंडर भी उपलब्ध कराएंगे।
अखिलेश यादव को भी मालूम है कि उनके पैरों के नीचे की जमीन खिसक चुकी है: सीएम योगी
आजमगढ़ की मेहनगर विधानसभा में सीएम योगी ने कहा कि कोरोना कालखंड के दौरान आपने इस बात को देखा होगा कि आजमगढ़ की जनता ने भले ही मुलायम सिंह जी को सांसद बनाया हो। या समाजवाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को आजमगढ़ से सांसद बनाकर भेजा हो। कोरोना कालखंड में मैने तीन बार आजमगढ़ जनपद का दौरा किया लेकिन क्या समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जो आजमगढ़ के सांसद थे और हैं उन्होंने एक भी बार आजमगढ़ की जनता का हाल चाल लेने के लिए कोरोना काल में आए थे। दूसरा मैं आपसे पूछना चाहता हूं 2017 तक समाजवादी पार्टी की सरकार थी उस कालखंड में क्या मेहनगर में आपको बिजली मिलती थी क्या 2017 के बाद आज मिल रही है या नहीं मिल रही है। आप देख सकते हैं अगर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष में कुछ भी लगाव आजमगढ़ के नौजवानों और विकास के प्रति होती तो वो हालचाल लेते और जब उनकी सरकार थी तब बिजली भी देते। उनको भी मालूम हैं कि पैरों के नीचे की जमीन खिसक चुकी है। आमजगढ़ जनपद की सभी 10 विधानसभा सीटों पर भजपा का परचम लहरा रहा है। सपा गठबंधन के लिए कोई जगह नहीं हे।