अलीगढ़। मालवीय पुस्तकालय में संचालित सिविल सर्विसेज मार्गदर्शिका से मार्गदर्शन प्राप्त कर ग्राम ऊँटनी जनपद फिरोजाबाद निवासी श्रेयांश निगम ने लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित पीसीएस जे 2022 की परीक्षा में 231 रैंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है। इनके पिता राजेश कुमार दिल्ली पुलिस में एसीपी हैं। सूर्यांश ने लुधियाना एनएलयू से बीएएलएलबी और बेंगलुरु एनएलयू से एलएलएम, जेआरएफ किया है। श्रेयांश प्रथम प्रयास में लक्ष्य प्राप्त करते हुए सीएसएम की सफलता में भी एक नया अध्याय जोड़ दिया है।

उन्होंने बताया कि स्वतः अध्ययन के साथ ही पीसीएस अधिकारी डॉ0 पंकज वर्मा के कुशल नेतृत्व में सीएसएम से ऑनलाइन एवं व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मार्गदर्शन प्राप्त कर रहे थे। वह डॉ0 पंकज वर्मा से 2020 में जुड़े। श्रेयांश का सपना उच्च न्यायालय का जज बनने का है। उन्होंने सीएसएम के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को शिक्षकों के मार्गदर्शन के साथ ही अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा करने की नसीहत दी है। सीएसएम की पूरी टीम ने भी श्रेयांश के उज्जवल भविष्य की कामना की है।