उत्तर प्रदेश में योगी सरकार  के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो गए हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने अपने कामकाज का ब्योरा देते हुए कहा कि 100 दिनों में माफियाओं पर कड़ा प्रहार किया गया। 2017 के बाद से अब तक करीब 2925 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति जब्त की गई है। यह सरकार की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति का परिणाम है।

सीएम योगी ने कहा कि पिछले पांच साल में प्रदेश में कानून का राज स्थापित हुआ है। पहले प्रदेश दंगा और अराजकता के लिए जाना जाता था पर भाजपा सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ है। धार्मिक स्थलों से अनावश्यक लाउडस्पीकर हटाए गए हैं, यह बिना किसी विवाद के हुआ है। किसी भी धार्मिक त्योहार में सड़कों पर कोई आयोजन नहीं हुआ, जिससे प्रदेश में पहली बार निवेश का माहौल बना है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि 2017 के पहले प्रदेश में विकास कार्यों को लेकर बड़ी समस्‍या थी। यूपी के सामने पहचान का संकट था। केंद्र की लाभकारी योजनाओं को लागू करने में प्रदेश सरकार रुचि नहीं लेती थी, लेकिन 2017 के बाद इसमें बदलाव हुआ। आज प्रदेश में केंद्र सरकार की हर योजना का लाभ मुहैया हो रहा है। प्रदेश में गुडों-माफि‍या के खिलाफ व्‍यापक अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 2017 के बाद से अब तक 844 करोड़ रुपये की अवैध संपत्तियों को बुलडोजर से गिरवाया गया है। पॉस्‍को एक्‍ट के तहत 2273 अपराधियों पर कार्रवाई की गई है। 68,784 कब्‍जे और 76,196  पार्क‍िंग को मुक्‍त कराया गया है। वहीं, 74,385 लाउडस्‍पीकर्स को धार्म‍िक स्‍थलों से हटाया गया है।

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश स्‍तर पर 50 माफि‍या और जिला स्‍तर पर 12 माफिया पर कठोर कार्रवाई की गई है। योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया अपना रही है। 25 मार्च 2022 से लेकर एक जुलाई 2022 तक कुल 525 एनकाउंटर हुए है। इस दौरान 1034 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं और 425 बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए हैं। बदमाशों से हुई इस मुठभेड़ में 68 पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं।