निर्माणाधीन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइसेंस का अपर मुख्य सचिव गृह ने लिया जायजा, बोले इस वर्ष के अंत तक पूर्ण हो कार्य
शैक्षणिक सत्र 2023-24से शिक्षण कार्य प्रारम्भ किये जाने की योजनाअपर मुख्य सचिव गृह व अन्य अधिकारियों ने निर्माणाधीन यूनिवर्सिटी के प्रागंण में किया वृक्षारोपड़
लखनऊ में निर्माणाधीनइंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज लखनऊ में चल रहे निर्माण कार्यों में अब तक हुईभौतिक प्रगति का शनिवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा मौके पर जाकर औचक निरीक्षण कियागया। गौरतलब है कि इसका शिलान्यास गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ की उपस्थिति में अगस्त 2021 में किया था। अवस्थी ने इंस्टीट्यूट के लिए बनने वाले विभिन्नप्रकार के भवनों के निर्माण कार्य को आगामी वर्ष 2023 के बजाय इस वर्ष के अंत तक पूरा किये जाने केनिर्देश निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों को दिये है।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि इंस्टीट्यूट हेतुगठित बोर्ड ऑफ गवर्निंग बाडी की अगली बैठक इस मास की 14 को किये जाने के निर्देश दिये गये है ताकि आगामी शैक्षणिक सत्र 2023-24तक इस इंस्टीट्यूट में अध्ययन कार्य प्रारम्भ कराया जा सके।उन्होंने भवन निर्माण में अब तक उपयोग की धनराशि के सम्बन्ध में भी विस्तार सेजानकारी ली और अगली किस्त शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
इस संस्थान मे भवन का निर्माण कार्य तेजी से किया जारहा है। इसके तहत एडमिन व एकेडमिक ब्लॉक, इसेन्शियल कमोडिटी ब्लॉक, छात्र-छात्राओं के लिए हॉस्टल, गेस्ट हाउस,कैंटीन, विभिन्न प्रकार के आवासीय वआधिकारिक भवन आदि का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इन विभिन्न कार्यों में अब तकहुई भौतिक प्रगति का मौके पर जाकर उन्होंने जानकारी लेकर हुई वास्तविकप्रगति का जायजा मौके पर लिया गया। विभिन्न कार्यो में जमीन केनीचे का फाउंडेशन वर्क पूर्ण किया जा चुका है तथा जमीन के ऊपर का फाउंडेशन वर्कशीघ्र प्रारम्भ किये जाने के निर्देश दिये गये है।
जरूरी पदों को शीघ्र भरने के निर्देश जानकारी के अनुसार एकेटीयू द्वारा संस्थान को निर्माण कार्य के लिए कुल 200 करोड़ रूपये बिना ब्याज के दिया जा रहा है जिसमें से 50 करोड़ रूपये की धनराशि कार्यदायी संस्था को पहले ही उपलब्ध करायी जाचुकी है। अगली 50 करोड़ रूपये की धनराशि की किस्त एकसप्ताह में निर्माण एजेंसी को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये है। साथ ही शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिकसंवर्ग के कुल 131 पदोंका सृजन शासन द्वारा किया जा चुका है। इन पदों पर प्रतिनियुक्ति के आधार पर तथासीधी भर्ती के माध्यम से नियुक्तियां की जायेगी। इनमे से जरूरी पदों को यथा शीघ्रभरे जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। इस अवसर पर सचिव, गृह बीडी पालसन तथा अपर पुलिस महानिदेशक, इंटेलीजेंस एसबी शिरडकर द्वारा इस नव निर्माणाधीन यूनिवर्सिटी के प्रागंण मेंवृक्षा रोपड़ भी किया गया। मौके पर पीडब्लूडी के मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियन्ता, कन्सलटेन्ट व ठेकेदार आदि भीउपस्थित थे।