अलीगढ। नागपाल आई केयर, सेंटर पॉइंट स्थित पर वूमेंस क्लीनिक पर आज एक निःशुल्क कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं से संबंधित सभी बीमारियों व अल्ट्रासाउंड जांच निःशुल्क की गई।

डॉ0 खुशबू बंसल नागपाल ने करीब डेढ़ सौ महिलाओं को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस कैंप में कुछ युवा लड़कियां आई जो की पीसीओडी से ग्रसित थी, डॉक्टर ने उनका उपचार के साथ सही खान-पान की सलाह दी और बताया कि सही लाइफस्टाइल पीसीओडी में दवाइयां से जितना जरूरी भी है। कैंप में कुछ निर्धन निसंतान दंपत्ति भी आए, जिसमें जिनको डॉक्टर खुशबू बंसल नागपाल ने आगे भी सस्ता किफायती एवं हर संभव निःशुल्क मदद करने का आश्वासन भी दिया।

कैंप में नागपाल हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ एवं कुछ सामाजिक लोगों ने पूर्ण सहयोग किया और डाइटिशियन डॉक्टर नेहा खन्ना ने सभी महिलाओं को निःशुल्क स्वास्थ्य संबंधित सलाह दी।