छत्तीसगढ़ में सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा संवर्ग के 11 अफसरों की जिम्मेदारियां बदली हैं। इस तबादले से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में व्यापक फेरबदल हुआ है। वहीं तैनाती का इंतजार कर रहे 2003 बैच के IAS गोविंदराम चुरेंद्र को छत्तीसगढ़ पुलिस जवाबदेही प्राधिकरण का सचिव बनाकर भेजा गया है।

स्वास्थ्य विभाग की सचिव रहीं शहला निगार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का सचिव बना दिया गया है। शहला निगार 2001 बैच की अफसर हैं। उनकी जगह पर 2004 बैच के अफसर प्रसन्ना आर. को स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है। 2006 बैच के अफसर डॉ. सीआर प्रसन्ना सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को सचिव कौशल विकास विभाग पदस्थ करते हुए आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं का अतिरिक्त प्रभार, 2006 बैच के अफसर भुनेश्वर यादव को सचिव उच्च शिक्षा विभाग को वर्तमान दायित्वों के साथ सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग, सचिव समाज कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार, 2008 बैच के अफसर भीम सिंह सीईओ नवा रायपुर अटल विकास प्राधिकरण को संचालक स्वास्थ्य सेवाएं पदस्थ करते हुए आयुक्त वाणिज्यिक कर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

किरण सीईओ नवा रायपुर, संजय को मिशन संचालक

2009 बैच के अफसर किरण कौशल प्रबंध संचालक छग राज्य सहकारी विपण संघ (मार्कफेड) को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ सीईओ नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार, 2012 बैच के अफसर संजय अग्रवाल संयुक्त सचिव सामान्य प्रशासन विभाग को उनके वर्तमान दायित्वों के अलावा मिशन संचालक स्वच्छ भारत मिशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सुश्री संतन देवी जांगड़े (2016 बैच) को उपायुक्त (राजस्व), कार्यालय संभागायुक्त सरगुजा संभाग को अपर कलेक्टर रायगढ़, सुखनंदन अहिरवार (2016 बैच) अपर कलेक्टर कोरिया को अपर कलेक्टर जिला कांकेर, भगवान सिंह उइके (2016 बैच) अपर कलेक्टर कबीरधाम को अपर कलेक्टर कोरिया जिला ट्रांसफर किया गया है।