लखनऊ: सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र को प्रमुख सचिव समाज कल्याण डॉ0 हरि ओम ने प्रतीक चिन्ह झण्डा लगाया तथा स्मृति चिन्ह व स्मारिका भेंट कर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर मुख्य सचिव ने अमर शहीदों तथा वीर सैनिकों को उनके अपूर्व त्याग एवं बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस हमें शौर्य, स्फूर्ति, मां भारती के प्रति समर्पित उन वीर सपूतों की याद दिलाता है, जो देश की सीमा की रक्षा करते हैं और देश के भीतर भी अखंडता एवं एकता पर प्रहार करने वाले दुश्मनों का भी डटकर मुकाबला करते हैं। मुख्य सचिव ने इस अवसर पर सहयोग राशि भी प्रदान की।
इस मौके पर निदेशक सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास बिग्रेडियर (अ.प्रा.) रवि, अतिरिक्त निदेशक कर्नल (अ.प्रा.) शैलेन्द्र उत्तम, विंग कमांडर (अ.प्रा.) जितेन्द्र कुमार चौहान व कर्नल (अ.प्रा.) बलराम तिवारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि शहीद, सेवारत, पूर्व सैनिकों एवं युद्ध में विकलांग सैनिकों के प्रति सम्मान एवं कृतज्ञता प्रदर्शित करने तथा सैनिकों के आश्रितों के लिए चलाई जाने वाली विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के निहित धनराशि एकत्रित करने हेतु प्रतिवर्ष 07 दिसम्बर को सशस्त्र झण्डा दिवस मनाया जाता है। दिसम्बर माह को ‘गौरव माह’ के रूप में मनाया जा रहा है, ताकि सशस्त्र बलों द्वारा राष्ट्र के लिए किये गये और किये जाने वाले योगदान का सम्मान किया जा सके। सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में योगदान सैनिक कल्याण की वेबसाइट- skpn.up.gov.in पर जाकर भी किया जा सकता है। सशस्त्र सेना झंडा दिवस में किया गया योगदान आयकर से मुक्त हैं।