दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने सोमवार को बीटा वर्जन पर आधारित डिजियात्रा एप को लॉन्च कर दिया है। इस एप को एंड्रॉयड यूजर्स और प्लेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए लॉन्च किया गया है। DIAL के अनुसार इस एप की सेवा शुरू हो जाने के बाद यात्रियों को अपना पहचान पत्र और बोर्डिंग पास लेकर चलने की आवश्यकता नहीं होगी। एप की मदद से यात्री एयरपोर्ट पर पेपरलैस और सीमलैस तरीके से एंट्री ले पाएंगे।
डायल के अनुसार,- हमारा उद्देश्य एयरपोर्ट पर यात्रियों की एंट्री पेपरलैस और सीमलैस तरीके से कराना है, जिससे समय की बचत होगी। मतलब अब एप की मदद से फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी के माध्यम में यात्रियों को एयरपोर्ट एंट्री दी जाएगी। एप यात्रियों की फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से पहचान करता है, जो उनके बोर्डिंग पास से लिंक होती है। फिलहाल इस सुविधा को ट्रॉयल के रूप में दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल नंबर 3 पर शुरू किया गया है। DIAL के अनुसार अब तक के ट्रॉयल के दौरान लगभग 20 हजार यात्रियों ने इस एप के माध्यम से पेपरलैस और सीमलैस एंट्री की है।
ऐसे करें इस्तेमाल
डिजिटल यात्रा एप पर आपको फोन नंबर और आधार डिटेल की मदद से रजिस्ट्रेशन करना है।
इसके बाद फोन के फ्रंट कैमरे से सेल्फी लेकर उसे सबमिट कर दें।
आखिर में वैक्सीनेशन डिटेल और बोर्डिंग पास को स्कैन कर एप में एड करना है।
इसके बाद आप एप की मदद से एंट्री कर पाएंगे।