पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा हुई है, उन्होने मौखिक सहमति दी है। अहिल्योत्सव समिति देवी अहिल्याबाई होलकर की 228 वीं पुण्यतिथि 13 सितंबर को मनाएगी।

लोकमाता अहिल्या देवी की पुण्यतिथि पर निकलने वाली पालकी यात्रा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। उन्होंने बुधवार को अहिल्योत्सव समिति को आने की सहमति दी। उनके आगमन को देखते हुए समिति ने कार्यक्रम में कुछ फेरबदल भी किया है। देवी अहिल्या की पालकी हमेशा की तरह गांधी हाॅल से राजवाड़ा तक निकलेगी, लेकिन कार्यक्रम रवींद्र नाट्य गृह में होगा।

पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चर्चा हुई है, उन्होने मौखिक सहमति दी है। अहिल्योत्सव समिति देवी अहिल्याबाई होलकर की 228 वीं पुण्यतिथि 13 सितंबर को मनाएगी। इस दौरान गांधी हाल से राजवाड़ा तक पालकी निकाली जाएगी। जिसमें होलकर राजवंश के राजपरिवार की वेषभूषा में रथ और घोड़ों पर युवक युवती सवार होंगे। इसके अलावा भजन मंडलियां भी यात्रा में शामिल होगी। इस यात्रा में बोहरा समाज का बैंड भी हर साल शामिल होता है। उत्सव संयोजक सुधीर देड़गे ने बताया कि समिति की बैठक में योगी आदित्यनाथ के आने की जानकारी महाजन द्वारा दी गई है। वे पहली बार यात्रा में शामिल होने इंदौर आ रहे है।

नए सिरे से छापेंगे आमंत्रण पत्र

उत्सव समिति इस बार योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित करने के लिए प्रयासरत थी। उनकी तरफ से दो दिन पहले ही सहमति दी गई। समिति ने आयोजन के आमंत्रण पत्र भी छपवा लिए थे, लेकिन अब नए सिरे से आमंत्रण पत्र प्रकाशित कराए जा रहे है। समिति ने तय किया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए भीड़ जुट सकती है, इसलिए पुरस्कार वितरण व अन्य कार्यक्रम रवींद्र नाट्य गृह में कराए जाए,क्योकि गांधी हाॅल में बैठक व्यवस्था कम है।