नोएडा एयरपोर्ट की बेहतर कनेक्टिविटी को लेकर प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इस मुद्दे पर शुक्रवार को नेशनल कैपिटल रीजनल ट्रांजिट सिस्टम (एनसीआरटीसी), रेलवे, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और परिवहन विभाग के उच्चाधिकारियों की निर्माणाधीन साइट पर बैठक होगी। नागरिक उड्डयन विभाग के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा और सितंबर में प्रस्तावित उड़ान को देखते हुए कनेक्टिविटी समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।
दरअसल, दिल्ली-एनसीआर के शहरों से नोएडा एयरपोर्ट तक पहुंचना सुगम और सुरक्षित हो इसके लिए रैपिड रेल, मेट्रो, रेलवे, बस व सड़क मार्ग आदि विकल्पों पर काम चल रहा है। इन परियोजनाओं की प्रगति जानने के लिए ही बैठक होगी। एयरपोर्ट साइट पर होने वाली यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इसी बहाने स्थलीय निरीक्षण भी हो जाएगा। उड़ान के लिए ट्रायल शुरू करने पर भी बात हो सकती है। रैपिड रेल/मेट्रो से जोड़ने के लिए गाजियाबाद वाया ग्रेनो वेस्ट, परी चौक व यीडा सिटी से होते हुए एयरपोर्ट तक का रूट फाइनल हो गया है। एनसीआरटीसी को पांच माह में डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करनी है। रूट का सर्वे करते हुए मिट्टी की जांच भी शुरू कर दी है। चोला स्टेशन से एयरपोर्ट तक नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। बसों का भी संचालन होगा। दिल्ली से नोएडा एयरपोर्ट तक नया हाईवे बनाने पर भी विचार किया जा रहा है। बैठक में इन्हीं सब परियोजनाओं की समीक्षा की जाएगी।