उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Vidhan Sabha) का शानदार गुंबद और चारदीवारी तो बाहर से अधिकतर लोगों ने देखा होगा, लेकिन यह अंदर से कैसा नजर आता है। इसे देखने की इच्छा करोड़ों लोगों के दिलों में होगी। अब विधानसभा को अंदर से देखने की आपकी हसरत पूरी हो सकती है। जी हां…पहली बार आम लोग बिना किसी सिफारिश के विधानसभा को अंदर से भी देख सकेंगे। अगस्त में मानसून सत्र के बाद विधानसभा दर्शन के लिए विशेष वेबसाइट लॉन्च की जाएगी।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने की शुरुआत

इस वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकेगी। ये शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने की है। जानकारी के अनुसार, ऑनलाइन बुकिंग में स्कूली छात्रों के लिए शुल्क 25 रुपये, कॉलेज छात्रों के लिए 50 और अन्य के लिए 100 रुपये रखा गया है। वहीं, जो लोग शुल्क देने में अक्षम होंगे, उनका शुल्क माफ करने का अधिकार विधानसभा अध्यक्ष के पास होगा।

वेबसाइट से बुकिंग के साथ ही तारीख और समय अलॉट हो जाएगा। एक दिन में अधिकतम पांच स्लाट बुक किए जाएंगे। एक स्लाट में 20 लोगों को एकसाथ विधानसभा देखने की अनुमति दी जाएगी। यानी एक दिन में अधिकतम 100 लोग विधानसभा का दीदार कर सकेंगे।

विधानसभा देखने आने वालों को बताया जाएगा इतिहास

यूपी विधानसभा देखने आने वालों को यहां का इतिहास बताया जाएगा। विधानसभा को पर्यटन स्थल की तर्ज पर विकसित करने की ये पहल देश में पहली बार की जा रही है। दावा है कि मानसून सत्र के बाद ये देश की सबसे खूबसूरत और सबसे अपडेट विधानसभा होगी।

यूपी विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि विधानसभा में कैसे काम होता है। कहां विधायक बैठते हैं। अंदर से कैसी दिखाई देती है, इन जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए अपनी विधानसभा देखने की पहल की गई है। मानसून सत्र से पहले यूपी की विधानसभा देश की सबसे खूबसूरत विधानसभा में तब्दील हो जाएगी, जिसका दीदार आम लोग भी कर सकेंगे।