मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा क्लास 12वीं में पहले प्रयास में 75 प्रतिशत या इससे अंधिक अंक लाने वाले छात्रों को लैपटॉप बांटे जाएंगे. इन स्टूडेंट्स को लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपए की राशि उनके खाते में दी जाएगी. इस योजना से प्रदेश के करीब 95 हजार स्टूडेंट्स को फायदा पहुंचेगा. सीएम एक सिंग्ल क्लिक से स्टूडेंट्स के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे. स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग द्वारा कार्यक्रम के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इस स्टेट लेवल प्रोग्राम को संबंधित करेंगे और इसका सीधा प्रसारण भी होगा ताकि लाखों लोग अपने-अपने घरों से इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकें और तमाम छात्र प्रेरित हो सकें
इस स्कीम का फायदा उठाने और कार्यक्रम का हिस्सा बनने भोपाल के साथ ही आसपास के जिलों से भी छात्र लाल परेड ग्राउंड जहां कार्यक्रम संपन्न होगा, में हिस्सा लेने आएंगे. उनके बैठने से लेकर पेयजल आदि की व्यवस्था की गई है. बाकी स्टूडेंट्स वेबकास्ट के माध्यम से इस योजना से जुड़ सकेंगे. इस योजना के द्वारा अन्य स्टूडेंट्स को भी प्रेरित करने का प्रयास किया जा रहा है.