इंदौर से सूरत और राजकोट की उड़ान की डिमांड लंबे समय से थी।महाकाल लोक बनने के बाद गुजरात की काफी भक्त उज्जैन आते है। मालवा निमाड़ के पर्यटन को भी इस दोनों उड़ानों से फायदा मिलेगा।
इंदौर से दूसरे शहरों की उड़ानों में फिर भी इजाफा हुआ है। सोमवार को इंदौर से सूरत व राजकोट के बीच उड़ान सेवा शुरू हुई। गुजरात के इंदौर से व्यापारिक महत्व और पर्यटन के लिहाज से यह दोनों उड़ानें मायने रखती है। अभी तक इंदौर के सूरत और राजकोट से सीधी कनेक्टिविटी नहीं थी। यात्रियों को अहमदाबाद से सड़क मार्ग का सफर तय कर इन शहरों में जाना पड़ता था। अब इंदौर से एक घंटे के समय में इन शहरों तक यात्री जा सकेंगे।
इंदौर से फिलहाल दिल्ली, मुंबई,हैदराबाद,लखनऊ,जयपुर, रायपुर,गोवा,उदयपुर,शिरडी, नासिक सहित 30 शहरों की उड़ान है। आने वाले दिनों में और उड़ाने बढ़ सकती है। ट्रैवल्स एजेंट एसोसिएशन के चेयरमेन हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि इंदौर से सूरत और राजकोट की उड़ान की डिमांड लंबे समय से थी।
महाकाल लोक बनने के बाद गुजरात की काफी भक्त उज्जैन आते है। मालवा निमाड़ के पर्यटन को भी इस दोनों उड़ानों से फायदा मिलेगा। इसके अलावा व्यापारी वर्ग के लिए भी दोनो शहरों की उड़ानें फायदेमंद रहेगी। इंदौर से रोज कई व्यापारी सूरत और राजकोट आते-जाते है।
रवाना हुई उड़ान
इंदौर से राजकोट के लिए सोमवार सुबह साढ़े छह बजे उड़ान रवाना हुई। राजकोट से इंदौर की उड़ान का समय दोपहर 12 बजे का है। इंदौर से सूरत के लिए रोज दोपहर 2.25 बजे उड़ान रवाना होगी। सूरत से इंदौर के लिए रात 8 बजे उड़ान मिलेगी।