सीएम शिवराज की सख्ती, आयुष्मान योजना में गड़बड़ी को लेकर दिए कड़े निर्देश

आयुष्मान योजना में लगातार आ रही गड़बड़ियों के बाद सीएम शिवराज ने सख्ती दिखाई है| उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा बर्दाश्त नहीं होगा| गलती करने वाले को जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी|

मध्य प्रदेश में लगातार आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा करने के मामले सामने आ रहे हैं| दो दर्जन से ज्यादा अस्पतालों में अनयिमितता पाये जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जताई है| सख्ती बरतते हुए सीएम ने गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं| मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा की इसी दौरान उन्होंने अधिकारियों को ये निर्देश दिए|

गड़बड़ी करने वालों को भेजा जाएगा जेल

समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में किसी भी तरह का फर्जीवाड़ा बर्दाश्त नहीं होगा| आयुष्मान भारत योजना के तहत बेहतर कार्य करें, जिससे मरीजों को उपचार कराने में कोई असुविधा नहीं हो|योजना में फर्जीवाड़ा करने वालों को जेल भेजने की कार्रवाई होनी चाहिए| बता दे गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निवास पर आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा बैठक ली|

रोकी जाएगी स्वेच्छानुदान की राशि

मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मानयोजना में फर्जीवाड़ा असहनीय कार्य है. प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना में घोटाला नहीं चलने देंगे| यह मरीजों और सरकार के साथ धोखा है|घोटाला करने वालों की केवल गिरफ्तारी ही नहीं बाकी अन्य गतिविधियों की भी जांच करें| उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा दल बनाकर जांच कराई जाए. संदिग्ध पाये गए अस्पतालों में मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान की राशि नहीं दी जाएगी|

आयुष्मान योजना की समीक्षा बैठक में लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन प्रियंका दास मौजूद रहे| सभी संबंधितों को सीएम ने कहा कि कॉल सेंटर एक्टिव रहें| मरीजों से पूछताछ करें, भर्ती हैं या नहीं प्रदेश के दो दर्जन से ज्यादा अस्पतालों में कमियां निकल कर सामने आई हैं, जिन पर कड़ी कार्रवाई करें|