गृह मंत्री अमित शाह ने यह घोषणा की थी कि राजाभोज एयरपोर्ट को इंटरनेशनल स्तर का एयरपोर्ट बनाया जाएगा। संभावना है कि अगले महीने तक इमीग्रेशन और कस्टम संबंधी अनुमतियां राजाभोज एयरपोर्ट प्रबंधन को मिल सकती है।
उसके बाद एअर इंडिया सहित एयरलाइन्स के माध्यम से इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू करने की घोषणा की जा सकेगी। अफसरों का कहना है कि परमिशन मिलने के 10 दिन के भीतर इमीग्रेशन व कस्टम काउंटर तैयार कर लिए जाएंगे। उनके इन्फ्रास्ट्रक्चर का काफी हिस्सा तैयार है।
इस मामले में अब उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी एक से दो महीने में प्रक्रिया पूरी होकर क्लीयरेंस मिल जाएगी। इमीग्रेशन और कस्टम विभाग की परमिशन मिलने के बाद एयरपोर्ट को इंटरनेशनल का दर्जा मिल जाएगा। जल्द ही राजाभोज एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन शुरू हो जाएगा। यूएई, दुबई और बैंकाक जैसे स्थानों के लिए फ्लाइट्स शुरू हो सकती हैं। प्रभारी एयरपोर्ट डायरेक्टर अमृत मिंज ने बताया कि इमीग्रेशन और कस्टम संबंधी परमिशन अंडर प्रोसेस में है।