उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों को विकसित कर उन्हें रोजगार से जोड़ने के विजन में योगी सरकार के निर्देशन में वाराणसी के सारनाथ में बुद्धिस्ट सर्किट को विकसित करने का काम तेजी से चल रहा है वाराणसी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ईशा दुहन ने बताया कि सारनाथ में प्रो-पुअर प्रोजेक्ट का विकास कार्य तेजी से चल रहा है, इतना ही नहीं यहां विकास कार्य के साथ इसे रोजगार से जोड़ने पर भी फोकस किया जा रहा है.
रोजगार के मिलेंगे नए अवसर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 72.63 करोड़ से बुद्धिस्ट सर्किट के विकास कार्य के लिए प्रो-पुअर प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था इससे जहां एक ओर सारनाथ के आस-पास रहने वालों की आय बढ़ेगी. वहीं रोजगार के नये अवसर भी मिलेंगे.
वर्ष के अंत तक पूरी हो जाएगी परियोजना
भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ को साल के अंत तक बड़ी सौगात मिलने वाली है. यहां 72.63 करोड़ की लागत से बन रहे बुद्धिस्ट सर्किट का काम इसी साल पूरी हो जाएगा पुरातत्व विभाग से एनओसी मिलने के बाद निर्माण कार्य ने और रफ्तार पकड़ ली है पर्यटन विकास परियोजना के तहत सारनाथ बुद्धिस्ट सर्किट का विकास कार्य विश्व बैंक की मदद से किया जा रहा है
पर्यटकों को मिलेंगी ये सुविधाएं
प्रोजेक्ट के तहत सारनाथ को को टूरिस्ट फ्रेंडली बनाया जा रहा है व् पर्यटकों की सुविधा के साथ स्थानीय लोगों के व्यापार का भी खास ध्यान रखा जा रहा है. वीडीए उपाध्यक्ष ने आगे बताया कि परियोजना के तहत सारनाथ और उसके आस-पास के चौराहों और तिराहों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा इसके तहत 29 स्मारकों को आपस में जोड़ा जाएगा और उनका जीर्णोद्धार भी किया जाएगा वहीं, टूरिस्ट्स के लिए लिए सारनाथ में खूबसूरत पैडेस्ट्रियल पथ और बैठने के लिए आरामदायक जगहें बनाई जा रही हैं. इसके अलावा स्ट्रीट लाइट, हेरिटेज स्ट्रीट लाइट, फसाड लाइट और व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी