पिछली सरकारों में विकास का मतलब तो केवल लूट होता था-सीएम योगी
समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि साल 2012 से 2017 तक सपा के कार्यकाल में व्यापारी सुरक्षा के कारण यूपी से पलायन करते थे, बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं पर साल 2017 के बाद प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त हुई जिसके कारण बाज बेटियां पढ़ रहीं हैं तो वहीं प्रदेश के व्यापारी सुरक्षित माहौल में अपना व्यापार कर पा रहें हैं। सुरक्षित माहौल के कारण ही आज बाहर के लोग भी यूपी में निवेश कर रहें हैं। ये बातें मंगलवार को अमरोहा के नौगांवा में आयोजित सार्वजनिक सभा कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहीं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें जनता को सुविधाओं से, युवाओं को रोजगार से, बेटियों को उनके अधिकारों से, बुजुर्ग दिव्यांग, निराश्रित महिलाओं को योजनाओं व सुविधाओं से वंचित रखती थी लेकिन प्रदेश में बुजुर्ग, दिव्यांगजन, निराश्रित महिलाओं की पेंशन हमारी सरकार ने लागू की। डबल इंजन की सरकार बेटी के जन्म से लेकर स्नातक की पढ़ाई तक का जिम्मा लेते हुए उनके विवाह के लिए भी इंतजाम किया।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश में निशुल्क टीका, टेस्ट, दवाएं, इलाज के साथ डबल इंजन वाली सरकार ने राशन की डबल डोज देने का काम भी कुशलतापूर्वक कर रही है। कोरोना संकट के दौरान जिस सपा और बसपा का पता नहीं था वो कैसे सहयोगी जो संकट के समय साथ न दें। ये सपा बसपा अवसरवादी है। आज टीकाकरण में सर्वाधिक टीकाकरण करने वाला पहला प्रदेश यूपी है। वैक्सीन को लेकर विपक्षी पार्टियों ने भ्रामक प्रचार किया था। वैक्सीन को मोदी वैक्सीन और भाजपा की वैक्सीन बताने वाले लोगों को जनता 10 मार्च को आइना दिखा देगी।
सपा के लिए विकास का मतलब लूट-सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा के लिए विकास का मतलब लूट है। उन्होंने कहा कि यूपी की जनता ने सपा की अराजकता और भ्रष्टाचार देखा है। विकास के नाम पर कैसी लूट यूपी में मचती थी ये किसी से छुपा नहीं। लेकिन भाजपा सरकार में यूपी में विकास को गति मिली तो वहीं योजनाओं का सीधा लाभ लोगों तक पहुंचा है।