पांच दिवसीय इस अभियान के तहत पहले दिन सगर से पधार बुग्याल, दूसरे दिन पनार से रुद्रनाथ तथा तीसरे दिन डुमक-कलगोट तथा चौथे दिन बंशीनारायण बुग्याल के इलाके का अध्ययन और अजैविक कचरे के लिए स्वच्छता कार्यक्रम किया जायेगा। कार्यक्रम के शुरुआत के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए केंद्र के अंधेरी प्रबंध न्यासी ओम प्रकाश भट्ट ने बुग्यालों के महत्व और और उनके सकंटों पर विस्तार से चर्चा की और छोटे प्रयासों से इन्हें कैसे कम किया जा सकता है इस पर अपने विचार प्रकट किए।
केदारनाथ वन प्रभाग के प्रभारी रेंज अधिकारी नेगी ने वन विभाग की ओर से इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। केंद्र के समन्वयक विनय सेमवाल ने कार्यक्रम की जानकारी दी। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय की शिक्षक सेमवाल और ऋचा लिंगवाल ने भी पर्यावरण सम्मत पर्यटन के लिए किस तरह के प्रयास किए जाने चाहिए इस पर विचार व्यक्त किए। मनोज नेगी ने भी पर्यटन और सतत तीर्थाटन की नीति को लेकर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में केदारनाथ वन प्रभाग के गोपेश्वर रेंज के सभी अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।
शहर और गांवों के अलावा जल, जंगल और जमीन और बुग्यालों के साथ प्राकृतिक परिवेश की स्वच्छता भी जरूरी है। स्कूल के छात्रों ने अपने अनुभव और जानकारी के अनुसार बुग्याल और पवित्र क्षेत्रों के संरक्षण से जुड़े विचार साझा किए 2014 से सीपी भट्ट पर्यावरण एवं विकास केन्द्र की ओर से बुग्याल बचाओ अभियान के तहत हर साल अलग अलग इलाकों में अध्ययन यात्राएं और स्वच्छता अभियान की श्रृंखला शुरू की है। जो लगातार जारी है।