हल्द्वानी :अब यातायात नियमों का भी पाठ शिक्षक पढ़ाएंगे
हल्द्वानी। पुस्तक को 14 अध्यायों में तैयार किया गया है। यातायात एवं उसके नियम, वाहन में यात्रा करने के नियम एवं संकेतक, सड़क सुरक्षा-साईकिल सवारी और विशेष सावधानियां, सड़क-प्रकार और अंकन, सड़क संकेतक और प्रकार, चेतावनी एवं सूचनात्मक चिन्ह, वाहन का पंजीयन और चालक लाइसेंस संबंधी जानकारी आदि अध्यायों को इस पुस्तक में शामिल किया गया है। बच्चों को आसानी से यातायात नियम समझ में आ जाएं, इसके लिए चित्रों का भी भरपूर इस्तेमाल किया गया है।
आरटीओ (तकनीक) नंद किशोर का कहना है कि स्कूली बच्चे यातायात नियमों को समझ सकें, इसके लिए परिवहन विभाग ने पुस्तक जारी की है। अध्यापक इसकी मदद से बच्चों को आसानी से यातायात नियमों की जानकारी दे सकेंगे। अभी तक ये देखने में आता था कि अध्यापक क्रमबद्ध तरीके से यातायात नियमों की जानकारी नहीं दे पाते थे। इस पुस्तक की मदद से अब ये आसान होगा।
Related Posts:
Related posts:
No related posts.