अमेठी: जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने जिला कन्वर्जेन्स/पोषण समिति की बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों की जानकारी ली तथा समस्त सीडीपीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में अति कुपोषित बच्चों की नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अति कुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार, दवाएं इत्यादि चीजें उपलब्ध कराएं तथा बच्चों के माता-पिता को बच्चों के खानपान पर विशेष ध्यान देने तथा उनकी देखभाल करने के लिए कहें, साथ ही अगली बैठक में वास्तुस्थिति से अवगत कराएं। बैठक में जिलाधिकारी ने कुपोषित, अति कुपोषित बच्चों, गर्भवती महिलाओं व धात्रियों को पोषाहार वितरण की भी जानकारी ली। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा सभी कन्वर्जेन्स विभागों द्वारा किये गए कार्याें की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियो को निर्देश दिये कि गर्भवती महिलाओ के खानपान पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा बच्चा पैदा होने पर उसका वजन कराकर देखा जाये कि बच्चा स्वस्थ्य है कि नहीं यदि बच्चा स्वस्थ्य नहीं है तो बच्चे की मां को आयरन की गोली के साथ विटामिन्स भी दिये जाये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि गर्भवती महिलाओ को हरी साग सब्जियां अधिक मात्रा में खाने के लिए आंगनवाड़ी एवं आशा कार्यकत्रियो के माध्यम से प्रेरित करें, जिससे कि गर्भवती महिला एक स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दे सके।
उन्होंने डीपीओ को निर्देश दिया कि जो बच्चे रेड श्रेणी में है उनकी नियमित जानकारी रखें। साथ ही उन्हें समुचित मात्रा में पोषाहार उपलब्ध कराकर हरी श्रेणी में लाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि आयरन एवं कैल्शियम की गोलियों की उपलब्धता पर ध्यान दिया जाए। जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद के समस्त विकास खंडों में संचालित 1943 आंगनवाड़ी केंद्रों पर समुदाय आधारित गतिविधियों का आयोजन करते हुए पंजीकृत लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी डीएन सिंह, उपायुक्त स्वतः रोजगार सुनील तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं समस्त सीडीपीओ मौजूद रहे।