लखनऊ: मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में प्रदेश स्तर पर विभिन्न चयन आयोगों/बोर्डों द्वारा चयन के उपरान्त संबंधित प्रशासकीय विभागों को प्रेषित संस्तुति के आधार पर राज्य स्तर पर मिशन रोजगार के अन्तर्गत एक वृहद नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किये जाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य स्तर पर मिशन रोजगार के अन्तर्गत माह जनवरी, फरवरी व मार्च में मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में वृहद नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम प्रस्तावित है। विभिन्न आयोगों/बोर्डों से चयन के उपरान्त संस्तुति प्राप्त होने पर संबंधित प्रशासकीय विभागों द्वारा पुलिस सत्यापन व चिकित्सीय परीक्षण सहित समस्त औपचारिकतायें मिशन मोड में पूरी करायी जाये।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को चयनित अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण जल्द से जल्द कराने के लिये आवश्यकतानुसार माह में कई बार मेडिकल बोर्ड की बैठक कराने का सुझाव दिया। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी पुलिस वेरीफिकेशन के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने सभी चयन आयोग व बोर्ड के अधिकारियों को चयन प्रक्रिया में भी तेजी लाने के निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री जी द्वारा व जनपद स्तर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा। जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में डिजिटल माध्यम से मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जायेगा।
बैठक में अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक श्री देवेश चतुर्वेदी सहित सम्बन्धित विभागों, सभी चयन आयोग व बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।