योगी सरकार ने फिरोजाबाद अस्पताल को किया उच्चीकृत, 7 विशिष्टताओं में पैरा मेडिकल कोर्स हुए संचालित
210 छात्रों के प्रवेश की प्रक्रिया आरम्भ, 06 विशिष्टताओं में डीएनबी डिग्री, डिप्लोमा कोर्स के लिए 18 सीटों पर अनुमोदन फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज में हुई सेंट्रल लैब की हुई स्थापना, शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक के कुल 624 पद सृजित एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज की मुहिम को तेज करते हुए योगी सरकार ने फिरोजाबाद जिले के अस्पताल को उच्चीकृत कर राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना की। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से केन्द्र सहायतित योजना फेज-1 के तहत जिला चिकित्सालय फिरोजाबाद को उच्चीकृत कर राजकीय मेडिकल कालेज की स्थापना की गई। ऐसे में अब जनपदवासियों को अत्याधुनिक चिकित्सीय सेवाएं मिल रही हैं। जनपदवासियों को अपने ही जिले में इलाज मिलने से उनको दूसरे जिलों या प्रदेशों के अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे हैं। यहां पर एक ओर जहां मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं तो वहीं दूसरी ओर मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले छात्र छात्राओं के लिए 100-100 एमबीबीएस छात्रों के तीन बैच संचालित किए जा रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज की सुविधाओं में इजाफा करते हुए 06 विशिष्टताओं में डीएनबी डिग्री व डिप्लोमा कोर्स के लिए 18 सीटों पर अनुमोदन हो गया है। मेडिकल कालेज के संचालन के लिए शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक के कुल 624 पद सृजित किए गए हैं। इसके अलावा 792 पदों के सृजन का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जा चुका है। इस समय इस मेडिकल कॉलेज में कुल 124 चिकित्सक (चिकित्सा शिक्षक 51, सीनियर 18 व जूनियर रेजीडेन्ट-55), 171 स्टाफ नर्स, 287 पैरा मेडिकल स्टाफ कार्य कर रहे हैं। यहां पर 22 विभागों का संचालन किया जा रहा है।
बीएसएल-2 लैब में प्रतिदिन हो रही 2000 सैंपल की जांच
बीएसएल-2 लैब कॉलेज परिसर में संचालित होने से प्रतिदिन लगभग 2000 सैंपल की जांच की जा रही है। मेडिकल कॉलेज में 07 विशिष्टताओं में पैरा मेडिकल कोर्स संचालित हैं और 210 छात्रों के प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बीएससी नर्सिंग की 60 सीटों पर प्रवेश किए जाने के लिए शासन स्तर से पदों का सृजन किया जा चुका है जिसपर जल्द ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।