लोकसभा चुनाव साल 2024 में होने हैं लेकिन उनकी तैयारी शुरू हो चुकी है. दो साल बाद क्‍या हालात होंगे इसकी तो केवल अटकलें ही लगाई जा सकती हैं लेकिन अगर आज चुनाव होते हैं तो यूपी में बीजेपी क्‍लीन स्‍वीप करेगी. उसे कुल 80 सीटों में 76 सीटें मिलेंगी और कुल वोटों का 52 पर्सेंट उसके खाते में जाएगा. यह सर्वे किया है इंडिया टीवी मैटराइजने अपने ओपिनियन पोल में.

किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान?

बीजेपी+ : 76

एसपी: 2

बीएसपी:0

कांग्रेस: 2

किसे कितना वोट शेयर मिल सकता है?

बीजेपी+ : 52%

एसपी : 21%

बीएसपी : 19%

कांग्रेस : 6%

साल 2019 में बीजेपी को 58 सीटें मिली थीं. वहीं 2014 बीजेपी के 71 सीटें मिलीं थीं. दो सीटें बीजेपी के खाते में बाद में जुड़ीं थीं. इस बार यूपी में बीजेपी को बंपर वोट मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन आंकड़ों के लिहाज से यूपी में मोदी की लहर फिर से चलेगी.

फिर चलेगी मोदी की लहर!

साल 2019 में बीजेपी को 58 सीटें मिली थीं। वहीं 2014 बीजेपी के 71 सीटें मिलीं थीं. दो सीटें बीजेपी के खाते में बाद में जुड़ीं थीं. इस बार यूपी में बीजेपी को बंपर वोट मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इन आंकड़ों के लिहाज से यूपी में मोदी की लहर फिर से चलेगी.