बिजली आपूर्ति पर सीएम योगी ने किया दिल्ली में मंथन, सीएम योगी को गृह मंत्री, ऊर्जा मंत्री और रेल मंत्री ने दिया हर सहयोग का आश्वासन
जल्द बढ़ेगी रेलवे की रैक, और अधिक मिलेगी केंद्र से बिजली, सीएम योगी ने दिए अधिकारियों को रोस्टर के अनुरूप निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए समुचित प्रबंध करने के निर्देश*
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली आपूर्ति को और सुदृढ़ करने के लिए दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मंथन किया। उन्होंने शनिवार को दिल्ली दौरे के दौरान प्रदेश में बिजली आपूर्ति बढ़ाने के लिए ऊर्जा मंत्री से और अधिक बिजली देने, रेल मंत्री से और अधिक रेलवे की रैक चलाने के बारे में चर्चा की, जिस पर दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने सहमति जताते हुए अधिक बिजली देने और रेलवे की रैक बढ़ाने का आश्वासन दिया है। ऐसे में प्रदेश में बिजली आपूर्ति और बढ़ने की संभावना है।
सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को दिल्ली गए थे। इस दौरान उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की और बिजली समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री राज कुमार सिंह और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की। सीएम योगी ने ऊर्जा मंत्री से मांग के अनुरुप अतिरिक्त बिजली उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। साथ ही रेल मंत्री से कोयले की आपूर्ति के लिए आवश्यक रैक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। दोनों नेताओं ने सीएम योगी को पूरी तरह सहयोग का आश्वासन दिया। जल्द ही कोयले की ढुलाई के लिए रेलवे अतिरिक्त रैक देने जा रहा है और भारत सरकार से अतिरिक्त बिजली भी मिलने वाली है। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रोस्टर के अनुरूप निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए समुचित प्रबंध किए जाएं। फिलहाल स्थिति सामान्य है और रोस्टर के अनुरूप बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराएं।
लोकल फॉल्ट को समय से ठीक करने के निर्देश
सीएम योगी ने अधिकारियों को लोकल फाल्ट को समय से ठीक करने के निर्देश दिए हैं, ताकि लोगों को लोकल फाल्ट के नाम पर बिजली कटौती का सामना न करना पड़े। इसके अलावा लाइन हानियों को कम करने के निर्देश दिए हैं, ताकि बिजली की बचत की जा सके।